Aamir Khan meets Turkish first lady Emine Erdogan as he shoots for ‘Laal Singh Chaddha’. Actor Aamir Khan who is in Turkey to shoot his film Laal Singh Chaddha met the Turkish First Lady Emine Erdogan at the presidential residence in Istanbul on August 15. The photos from the meeting have been going viral.
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान एक बार फिर विवादों में हैं। आमिर जो अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग के लिए टर्की में थे, उनकी राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान की पत्नी और फर्स्ट लेडी एमीन एर्दोगान से मुलाकात की तस्वीरें सामने आई हैं। इनके सामने आते ही आमिर को लेकर लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। आमिर और एमीन की मीटिंग इस्तानबुल में 15 अगस्त को हुई है।
#AamirKhan #TurkishFirstLady #EmineErdogan