H Vasanthakumar, the Congress MP from Tamil Nadu’s Kanyakumari who died on Friday after contracting the coronavirus, had flagged the seriousness of the COVID-19 pandemic in parliament earlier this year, suggesting measures to tackle the crisis, only to be interrupted and have his mic cut off.Watch video,
तमिलनाडु के कन्याकुमारी से कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार का शुक्रवार को निधन हो गया. उन्हें कोरोना संक्रमित होने की वजह से 10 अगस्त को चेन्नई में भर्ती कराया गया था. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शोक व्यक्त किया है.लेकिन अब सांसद एच वसंतकुमार का लोकसभा में दिया एक भाषण वायरल हो रहा है.देखें वीडियो
#Coronavirus #CongressMP #Vasanthakumar