The rains in Delhi NCR on Friday made the weather pleasant once again. People have got relief from the heat due to the drop in temperature. At the same time, after heavy rains, the condition of Delhi’s roads has been disturbed. People are facing a lot of trouble due to waterlogging everywhere. Roads are flooded with water at many places including Janpath and Minto Bridge.
दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार को हुई झमाझम बारिश से एक बार फिर से मौसम सुहावना हो गया. तापमान में आई गिरावट से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं, भारी बारिश के बाद दिल्ली की सड़कों का हाल बेहाल हो गया है. जगह-जगह जलभराव के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जनपथ और मिंटो ब्रिज समेत कई जगह सड़कें पानी से लबालब हो गई हैं.
#DelhiWeather #DealhiNCRRain #DelhiHeavyRain #IndiaMeteorologicalDepartment