ENG vs PAK, 3rd Test, Day 2 Highlights: England declared their first innings on 583/8 against Pakistan on Day 2 of the third Test at the Ageas Bowl. In reply, Pakistan were jolted early as James Anderson removed three of their top order batsmen to leave them struggling at 24/3. Jos Buttler and Zak Crawley starred with career-best knocks and forged a record 359-run partnership for England’s fifth wicket.
इंग्लैंड व पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला साउथैंप्टन में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच की पहली पारी में इंग्लैंड ने जोस बटलर के शतक व जैक क्रॉले के दोहरे शतक के दम पर 8 विकेट पर 583 रन बनाए और पारी की घोषणा कर दी। पहली पारी में पाकिस्तान की टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 24 रन बना लिए हैं।
#ENGvsPAK #ZakCrawley #JosButtler