Indian Railways will run 150 private trains on 109 routes. Now it has also been said by the Railways that private operators who will be given the responsibility of running private trains will have the freedom to choose the stations where they The trains want to halt. It is clear that now the operators will decide where their trains will stop and where they are not. This information has been given in the document issued by the Railways.
भारतीय रेलवे की तरफ से 109 मार्गों पर 150 निजी रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी.. अब रेलवे की तरफ से ये भी कहा गया है कि निजी ट्रेनों को चलाने की जिम्मेदारी जिन निजी संचालकों को दी जाएगी, उन्हें उन स्टेशनों का चुनाव करने की आजादी होगी जहां वोअपनी रेलगाड़ियों का ठहराव चाहते हैं.मतलब साफ है कि ये कि अब संचालक तय करेंगे कि उनकी ट्रेन कहां रूकेगी और कहां नहीं।रेलवे की तरफ से संबंध में जारी दस्तावेज में ये जानकारी दी गई है।
#IndianRailway #PrivateTrains