IPL 2020: RCB shares Captain Virat Kohli post Workout Picture ahead of IPL. The 13th season of the IPL is to be played in the UAE and for this most franchise teams have reached here. Virat Kohli’s RCB team arrived from Bangalore on a chartered plane to Dubai but Virat Kohli was not present. He arrived here from a different chartered plane.
आईपीएल का 13वां सीजन युनाइटेड अरब अमीरात यूएई में खेला जाना है और इसके लिए अधिकतर फ्रेंचाइजी टीमें यहां पहुंच चुकी हैं। विराट कोहली की आरसीबी टीम बेंगलुरु से दुबई के लिए चार्टर्ड प्लेन से पहुंची लेकिन विराट कोहली इसमें मौजूद नहीं थे। वो एक अलग चार्टर्ड प्लेन से यहां पहुंचे। उन्होंने यह फैसला कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए किया। विराट यूएई पहुंचते ही अपनी तैयारियों में जुट गए हैं
#ViratKohli #IPL2020 #RCB