PCB has reprimanded former Test spinner, Saqlain Mushtaq for praising the just-retired Mahendra Singh Dhoni in a video posted on his YouTube channel. According to details, the PCB has reminded Saqlain, who is the head of international players development at the High Performance Centre, that he is a board employee and can’t post videos on YouTube.
धोनी के संन्यास बाद से ही तमाम मौजूदा और पूर्व क्रिकेटर धोनी को उनके शानदार करियर पर बधाई दे रहे है, इसी कड़ी में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज सकलेन मुश्ताक ने भी धोनी को उनके शानदार करियर को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर बात की और उनकी जमकर तारिफ की, लेकिन इसको लेकर अब मामला गर्मा गया है, खबरे है की इसको लेकर पीसीबी ने उन्हे कड़ी फटकार लगाई है।
#SaqlainMushtaq #PCB #MSDhoni