Due to the economic recession and the economy facing Corona, the Congress is constantly engaged in besieging the Modi government at the Center on the issue of fast rising unemployment. In this sequence, former Congress President Rahul Gandhi once again targeted the Central Government. Rahul Gandhi said my country cannot provide employment to the youth, if you do not agree with this, just wait for 6-7 months.
आर्थिक मंदी और कोरोना की मार झेल रही अर्थव्यवस्था के कारण तेजी से बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस लगातार केंद्र की मोदी सरकार को घेरने में लगी है. इस क्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने मेरा देश युवाओं को रोजगार मुहैया नहीं करा सकता, अगर आप इससे सहमत नहीं हैं तो बस 6-7 महीनों तक इंतजार करें.
#RahulGandhi #ModiGovernment #oneindiahindi