CBI is fully in action regarding the death case of Sushant Singh Rajput. Today is the third day of investigation in Mumbai Sushant Singh’s cook Neeraj was questioned on Friday. Sushant’s flatmate Siddharth Pithani was questioned on Saturday. Today again, Siddharth Pithani has been called to the DRDO Guest House for questioning. The CBI team is present in the guest house, where Siddharth Pithani is being questioned.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले को लेकर सीबीआई पूरी तरह से एक्शन में हैं. मुंबई में जांच का आज तीसरा दिन है सुशांत सिंह के कुक नीरज से शुक्रवार को पूछताछ की गई थी. शनिवार को सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ की गई. आज फिर सिद्धार्थ पिठानी को पूछताछ के लिए DRDO गेस्ट हाउस बुलाया गया है. सीबीआई की टीम गेस्ट हाउस में मौजूद है.जहां सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ की डा रही है.आपको बता दें कि इससे पहले शनिवार को को भी सीबीआई टीम ने सुशांत के दोस्त और फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ की.
#SushantSinghRajput #CBI