The Supreme Court on Wednesday ordered an investigation by the Central Bureau of Investigation (CBI) into the death of actor Sushant Singh Rajput, who was found dead at his apartment in Mumbai’s Bandra on June 14. The order came on actor Rhea Chakraborty’s plea seeking to transfer the case filed against her in connection with Sushant’s death from Bihar’s Patna to Mumbai.
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस की सीबीआई जांच को मंजूरी मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मसले पर फैसला सुनाते हुए कहा कि केस की जांच का अधिकार सीबीआई को है. सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में दर्ज एफआईआर को भी सही ठहराया. साथ ही मुंबई पुलिस को जांच में सहयोग करने का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर सुशांत के परिवार समेत सोशल मीडिया पर खुशी जताई जा रही है.आइये जानते हैं सुशांत सिंह राजपूत मामले में अबतक क्या-क्या हुआ है.
#SushantSinghCase #SupremeCourt #CBIInquiry #OneindiaHindi