Sushant Singh Rajput sister Shweta welcome SC verdict on CBI take over thanks his fans. Late actor Sushant Singh’s sisters Shweta Singh Kirti and Meetu Singh have welcomed the Supreme Court’s verdict to transfer the investigation into the actor’s death case to the Central Bureau of Investigation (CBI).
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपना अहम फैसला सुनाते हुए सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी। कोर्ट के इस फैसले के बाद सुशांत के फैंस, रिश्तेदार इस बात को लेकर उम्मीद कर रहे हैं कि अब इस मामले में सीबीआई सच को उजागर करेगी। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी इस पूरे मामले की सीबीआई जांच को लेकर खुशी जाहिर की है और सीबीआई पर अपना भरोसा जताया है।
#SushantSinghRajput #SushantSisterShweta #CBI