Unlock-4 guidelines have been released. According to the guidelines of the Ministry of Home Affairs, religious, political and social events have been allowed from 21 September. However, this permission is given with conditions. More than 100 people will not be able to participate in these events … Apart from this, instructions have also been given to follow the rules of Kovid-19. These programs will include wearing masks, adhering to social distancing, thermal scanning, use of handwash and sanitizer.
अनलॉक-4 की गाइडलाइंस जारी कर दी गई है. गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, 21 सितंबर से धार्मिक, राजनीतिक और सामाजिक आयोजन की इजाजत दी गई है. हालांकि, ये अनुमति शर्तों के साथ दी गई है. इन आयोजनों में 100 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे. इसके अलावा कोविड-19 के नियमों का पालन करने के भी निर्देश दिए गए हैं. इन कार्यक्रमों में मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंशिंग का पालन, थर्मल स्कैनिंग, हैंडवॉश और सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूरी होगा।
#Unlock4 #Coronavirus