The ruckus over leadership in the Congress Working Committee is still not completely over. Now the Shiv Sena has also given the Congress a change in leadership. Shiv Sena leader Sanjay Raut said that the Congress party will have to revive itself because the country needs a strong opposition party and Rahul Gandhi is the only leader who has got ‘acceptance by consensus’. Let us know that Congress and Shivsena have been rivals of each other for a long time, but in the last year both parties have formed a Mahaghadi government in Maharashtra with the ncp.
कांग्रेस वर्किंग कमिटी में नेतृत्व को लेकर मचा घमासान अभी भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. अब शिवसेना ने भी कांग्रेस को नेतृत्व में बदलाव की नसीहत दे दी है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा- कि कांग्रेस पार्टी को खुद में नई जान फूंकनी पड़ेगी क्योंकि देश को एक मजबूत विपक्षी पार्टी की जरूरत है और राहुल गांधी ही ऐसे अकेले नेता हैं, जिनको स’र्वसम्मति से स्वीकार्यता’ मिली हुई है. बता दें कि कांग्रेस और शिवेसना लंबे समय से एक दूसरे की प्रतिद्वंदी रही हैं, लेकिन पिछले साल दोनों पार्टियों ने ncp के साथ मिलकर महाराष्ट्र में महाअघाड़ी की सरकार बनाई है।
#CongressPoliticalCrisis #RahulGandhi