The Indian Air Force (IAF) on Thursday successfully landed a C-17 Globemaster transport aircraft at the Mechuka Advanced Landing Ground (ALG) in Arunachal Pradesh. The move is aimed at calibrating India’s response capabilities at the border with China.
आसमान में उड़ता हुआ गजराज अमेरिका निर्मित हरक्यूलिस सी-130 जे दुनिया का सबसे बड़ा मालवाहक विमान है. हरक्यूलिस विमान जिसे भारत में ग्लोबमास्टर भी कहते हैं, 14 मिनट में 28 हजार फीट पर उड़ सकता है तीन अरब का हरक्यूलिस विमान का इस्तेमाल दुनिया के 60 से ज्यादा देशों में हो रहा है। भारत के पास 11 हरक्यूलिस एयरक्राफ्ट हैं।C-130J सुपर हरक्यूलिस केवल परिवहन विमान नहीं है, ये अपनी क्लास में सबसे ज्यादा ताकतवर और नवीनतम तकनीक से लैस हथियारों वाला एयरक्राफ्ट है।
#IndianAirForce #SuperHerculesJet #OneindiaHindi