भारत में कोरोनावायरस Positive 29 लाख के पार, अगस्त में US से भी ज्यादा केस

भारत में कोरोनावायरस Positive 29 लाख के पार, अगस्त में US से भी ज्यादा केसभारत में कोविड-19 के 68,898 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले शुक्रवार को 29 लाख के पार पहुंच गए। हालांकि देश में मरीजों के ठीक होने की दर 74 प्रतिशत से अधिक है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह 8 बजे जारी अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के कुल 29,05,823 मामले हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 983 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 54,849 हो गई है। संक्रमण से मृत्यु दर गिरकर 1.89 प्रतिशत हो गई है और मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 74.30 प्रतिशत पहुंच गई।
आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 6,92,028 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो अब तक आए कुल मामलों का 23.82 प्रतिशत है। भारत में कोविड-19 के मामले 7 अगस्त को 20 लाख के पार पहुंचे थे। इस तरह मात्र 14 दिनों में देश में करीब 9 लाख लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में 20 अगस्त तक कुल 3,34,67,237 नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच की गई, जिनमें से 8,05,985 नमूनों की जांच गुरुवार को की गई।

Webdunia,News,coronavirus doctor advice hindi