Prime Minister Narendra Modi also paid a tribute to the former India captain by penning a touching letter.In the letter, PM Modi acknowledged Dhoni’s contribution towards cricket and highlighted how big an impact he left on the national discourse. While there’s hardly anyone who didn’t like Dhoni the cricketer, PM Modi also hailed the human aspect of the 39-year-old as well as his bond with his daughter Ziva.
धोनी ने 15 अगस्त को रिटायरमेंट का ऐलान किया. जिसके बाद पूरे देश में उनके करियर को लेकर लोगों ने ट्वीट कर उन्हें क्रिकेट से शानदार विदाई दी. अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने धोनी के रिटायरमेंट पर प्यारा खत उनके नाम दिया है. धोनी ने अपने सोशल मीडिया पर पीएम के द्वारा लिखे खत को शेयर किया है. धोनी ने पीएम के द्वारा दिए गए बधाई पर शुक्रिया कहा है. माही ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘हर एक कलाकार, सैनिक और खिलाड़ी को प्रशंसा की कामना होती है. वे चाहते हैं कि उनकी मेहनत और बलिदान को सभी जानें, शुक्रिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, आपकी ओर से मिली प्रशंसा और शुभकामनाओं के लिए’।
#PMNarendraModi #MSDhoni #PMModiletter