A new twist has come in the case of missing female pradhan Pinki Choudhary of Samdari Panchayat in Barmer district of Rajasthan. Police has received a mail in the name of Pinki Choudhary. In which Pinki has accused her husband and father-in-law of harassment. On the other hand, Pinki Choudhary’s second marriage is also being claimed on social media. At present, the police has started investigating the mail.
राजस्थान के बाड़मेर जिले के समदड़ी पंचायत की महिला प्रधान पिंकी चौधरी लापता मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस को पिंकी चौधरी के नाम से एक मेल प्राप्त हुआ है. जिसमें पिंकी ने पति और ससुर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर पिंकी चौधरी के दूसरी शादी किए जाने का दावा भी किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मेल की जांच में जुट गई है.
#RajasthanNews #BarmerPolice #RajasthanPolice