Today is the 7th day of CBI investigation in Sushant Singh Rajput case. In this high profile case, big revelations are happening everyday. The CBI is currently questioning Sushant’s flatmate Siddharth Pithani, former manager Dipesh Sawant and Samuel Miranda. Now another big revelation has been revealed in the CBI inquiry .. All three have confessed that some IT people at Sushant’s house have deleted the data in the electronic device. IT people were called to delete the data.
सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की जांच का आज 7वां दिन है. इस हाई प्रोफाइल केस में अब हर रोज बड़े खुलासे हो रहे हैं. सीबीआई अभी सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, पूर्व मैनेजर दिपेश सावंतं और सैमुअल मिरांडा से पूछताछ कर रही है. सीबीआई की पूछताछ में अब एक और बड़ा खुलासा हुआ है..इन तीनों ने कबूल किया है कि सुशांत के घर पर कुछ आईटी के लोगों ने इलेक्ट्रोनिक्स डिवाइस में डाटा डिलीट किया है. डाटा डिलीट करने के लिए आईटी के लोगों को बुलाया गया था.
#SushantRajputCase #RheaChakraborty