Supreme Court का फैसला,सरकारी डॉक्टरों को PG में प्रवेश के लिए आरक्षण की मंजूरी वनइंडिया हिंदी

Supreme Court का फैसला,सरकारी डॉक्टरों को PG में प्रवेश के लिए आरक्षण की मंजूरी वनइंडिया हिंदीTaking a major decision, the Supreme Court has approved reservation for government doctors for admission to post graduation course, but for this they have to work in rural areas. Let us tell you that the Constitution Bench of five judges in the Supreme Court ruled on this matter on Monday. The Supreme Court has allowed states to approve reservation on seats in NEET Post Graduate Degree Course for working doctors.
सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा फैसला लेते हुए सरकारी डॉक्टरों को पोस्ट ग्रैजुएशन कोर्स में प्रवेश के लिए आरक्षण की मंज़ूरी दे दी है लेकिन इसके लिए उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में काम करना होगा. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों के संविधान पीठ ने सोमवार को इस मामले पर फैसला सुनाया. सुप्रीम कोर्ट ने कार्यरत डॉक्टरों के लिए NEET पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कोर्स में सीटों पर आरक्षण को मंजूरी देने की इजाजत राज्यों को दी है।
#SupremeCourt

supreme court,Reservation,supreme court approves reservation for government doctors for admission in PG