भदोही जिले में डॉलर देकर मालामाल करने के नाम पर ठगों ने ग्रेजुएशन के छात्र को 42 हजार का चूना लगा दिया। ठगी का पता चलते ही छात्र के पैरों तले जमीन खिसक गयी। छात्र ने मामले में पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद एसपी ने मामले की जांच साइबर सेल को सौंपी है।
ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले बीए प्रथम वर्ष के छात्र राजेन्द्र ने बताया कि उसके मोबाइल पर फोन आया और उसे बताया गया कि कुछ पैसे ट्रांसफर कर वह डॉलर लेकर मालामाल हो सकता है और इसी झांसे में आकर धीरे धीरे छात्र ने 42 हजार रुपये ठग के खाते में ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद जब छात्र ने ठग से डॉलर देने की बात कही तो ठग ने कहा अब कुछ नही मिलेगा और नम्बर बन्द कर दिया। इसके बाद परेसान छात्र एसपी एसपी ने मिलकर शिकायत किया। एसपी ने मामले की जांच साइबर सेल को सौंपी है।