Yuzvendra Chahal shares lovely Pic with Dhanashree Verma, Shooter Dadi Trolled him. Chahal used to be in the discussion about his funny comments and videos, but now he will be seen in the headlines for his fiancee. Now Chahal is preparing for the IPL but before leaving for UAE he shared a photo with his fiancee on Instagram on which the shooter Dadi commented fun.
युजवेंद्र चहल अपने मजाकिया कमेंट्स और वीडियो को लेकर चर्चा में रहते थे, लेकिन अब मंगेतर को लेकर भी वो आए दिन सुर्खियों में बने रहते हुए नजर आएंगे। हाल ही में चहल ने धनश्री वर्मा के साथ सगाई की। दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो भी शेयर की थीं। अब चहल आईपीएल की तैयारी में है लेकिन यूएई रवाना होने से पहले उन्होंने मंगेतर के साथ अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कि जिसपर शूटर दादी ने मजेदार कमेंट किया।
#YuzvendraChahal #DhanashreeVerma #ShooterDadi